Kya Quran Ki Ayat Message Nahi Kar Sakte? [HINDI]


✳✳➿➿🔳🔳

☝ जो लोग ये कहते है कि कुरआन की आयात सेल फोन📱(मोबाईल) से  Delete (डिलीट)करना कयामत की निशानियों मे से है। उसका मुख़्तसर सा जवाब।🅰🔻
🌀 कुरआन की आयात या दीनी massage को delete
करना कैसा है ? 🌀

🔱📙🔱हदीस:-:-
अमल का दारोमदार नियत पर है और हर शख्स को वही मिलता है जिसकी वो नियत करे !
📝
{सही बुखारी शरीफ-हदीस न..5070}
तो अगर आप किसी आयत या दीनी massege को Delete करते हो तो आपकी नियत गलत नहीं होती इसलिए गुनाह नहीं होगा !!✨
🌀आजकल Whatsapp पर इस तरह के बहुत सारे Massage आते रहते हैं ।
✨
🌸💫मेरे दोस्तों सबसे पहली बात तो ये समझले कि कुरआन ए करीम को न मिटाया जा सकता है और न इसमें रहती दुनिया तक कोई तबदिली आ सकती है क्योकि इस मुक़द्दस किताब कुरआन की हिफाज़त की जिम्मेदारी खुद खुदा ने ली है।अल्लाह खुद कलामे पाक में फरमाता है कि- "हमने इस कुरआन को नाज़िल किया और हम ही उसकी हिफाज़त करने वाले(और निगेहबान)है।"(📖सूरः हिज्र 9 पारा 14)✨
💫अब आप बताओ मेरे 👤दोस्तों कि अल्लाह जिस चीज़ की हिफाज़त करे उसे मिटाया या बर्बाद कैसे किया जा सकता है।✨
💠💫दूसरी बात ये कि कुरआन के मिटाने की जहाँ तक बात है या डिलीट करने की तो दोस्तो जब हमें मदरसे में पढ़ाया जाता है तो ब्लैक बोर्ड पर कुरआन की आयतों को लिख कर बच्चों को समझया जाता है और फिर दूसरी आयत लिखने के लिए पहली आयत मिटा दी जाती है !💫
♻अगर इस बात को देखा जाये तो यहाँ भी डिलीट या मिटाने का सिस्टम है तो इस हिसाब से मदरसे को भी बंद कर देना चाहिए !✨
👤दोस्त अगर आपके या मेरे घर में या किसी भी मुस्लिम के घर में बहुत पुराना ज़ईफ कलामे पाक हो और बेहद खस्ता हालत में हो जिसके सफे निकल रहे हों तो ऐसी हालत में उसे आप क्या करेंगे ?✨
💫ऐसी हालत में उसे नदी में बहाया जाये या फिर किसी कुएं में डाला जाए तब तो लोग ऐसा कहेंगे की ये लो ये तो पूरा कुरआन ही मिटा दिया !
🌸💫कुरआन की आयतों को मिटा देने का मतलब ये नही की तुम अपने हाथों से कुरआन को लिखोगे और मिटा दोगे।
बल्कि कुरआन की आयते मिटा देने का मतलब ये है कि तुम उसे पढ़ोगे फिर भी उस पर अमल नही करोगे।
💫फिर सिर्फ हाथ से लिखकर मिटा देना या नेट सेल फोन पर टाईप करके Delete कर देना से कोई फर्क नही पढ़ेगा. इन्शाअल्लाह।🌺💫
👤कुछ लोगों का ये भी कहना है के मोबाईल पाक नहीं होता और सही गलत चीजें मोबाईल में रहती इसलिए कुरआन की आयतों को मोबाईल में नहीं रखना चाहिए !✨
💠💫 हम मानते है कि मोबाईल में कुछ लोग गलत चीजें भी रखते हैं और कुरआन की आयतों को भी रखते हैं लेकिन यह मसला तो हमारी ज़ुबान का भी है ज़ुबान से तो हम गाली गलोज भी करते हैं गीबत भी करते हैं झूठ भी बोलते हैं चुगली भी करते हैं और फिर उसी ज़ुबान से कुरआन ए पाक की तिलावत भी करते हैं !✨
💦💫तो ऐसे हाल में क्या कोई ये कहेगा के ज़ुबान कटवा देनी चाहिए या फिर कुरआन की तिलावत उस ज़ुबान से नहीं करनी चाहिए !दोस्तों ऐसा कहना तो बेवकूफी होगा !✨
👤मेरे दोस्तों इस तरह के Massage इस्लाम के दुश्मनों की तरफ से भेजे जाते हैं और भोले भाले हमारे मुस्लिम भाई बीना सोंचे समझे उसे आगे फॉरवर्ड करते जाते हैं जिसकी वजह से जो भी इस्लाम की जानकारी एक दूसरे को मिल रही होती है वो भी मिलना बंद हो जाती है और दुश्मन अपनी चाल में कामयाब हो जाता है !✨
🌸💫मेरे दोस्तों आज इस्लाम दुनिया के हर कोने कोने में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है इसलिए दुश्मनाने इस्लाम इसे रोकने की हर तरह की कोशिश करते रहते हैं लेकिन तारीख़ गवाह है हर दौर में हमारी खिलाफत रही है ! पर शर्त ये है के हम अल्लाह के हुक्म और नबी की सुन्नतों पर चलने वाले सच्चे मोमिन बन जाएँ ।
✨
💫अल्लाह हम सबको सही समझ अता फरमाए और गलत सही की पहचान करने की तौफीक अता फरमाए !!✨
          आमीन!!

Related Posts